करनाल के नीलोखेड़ी के पास 19 सितंबर को हुई लूट की वरदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि नीलोखेड़ी के पास तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख रुपए लूट की गई थी। इस मामले में पुलिस की टीम ने 2 आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके बाकी साथी अभी भी फरार हैं, जिनको तलाश की जा रही है। तो वहीं पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी और इसके साथ ही साथ 83 लाख 90 हजार रुपए भी बरमाद कर लिए गए हैं। इस बात की जानकारी डीएपी राजीव कुमार ने दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। तो वहीं बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।
आपको बता दे कि नीलोखेड़ी नेशनल हाइवे पर 19 सितम्बर की शाम को दिल्ली से पंचकूला जा रही इनोवा गाड़ी को रोक कर एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गए थे।। पंचकूला निवासी पवन गोयल की शिकायत पर नीलोखेड़ी बुटाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अब देखना ये होगा कि कब तक पुलिस बाकी आरोपियों को अपनी गिरफ्तार कर पाती है।