हरियाणा में नीति नए विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं अब पलवल में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरसअल ये सब लोग कृषि अध्यादेश को वापिस लेने और ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबजी की। इन सबने उपायुक्त के जरिए राष्ट्रति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग रखी कि सरकारी संस्थाओं और विभागों में निजीकरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। सफाई कर्मचारियों की अस्थायी नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थायी नियुक्ति सुनिश्चित किया जाये।
हरियाणा में तो लगभग अब हर एक संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। लेकिन देखने वाली बात तो ये होगी कि क्या सरकार इनकी मांगों को पूरा करती है या नहीं।