आज यानि बुधवार को फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर शहीदों को याद किया गया और शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पटवार भवन में शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ था। यहां पर शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। उन्हें शाल देकर सम्मानित किया गया। डीसी ने शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलते की जरूरत है।
शहीदों ने अपना सबकुछ देश और मातृभूमि को अर्पण कर देश के नागरिकों को सम्मान से जीने का हक दिया है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि उन अमर शहीदों के बताए मार्ग पर चलें और देश की आन बान और शान बनाए रखें।