रोहतक में वीजिलेंस की टीम ने फूड एंड सप्लाई विभाग के इस्पेंक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। उसके साथ ही एक राशन डिपो धारक को भी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गांव टिटौली के रहने वाले एक राशन डिपो धारक ने बंद हुए राशन डिपो को फिर से चालू करवाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी है और इस काम में डिपो धारक के साथ फूड एंड सप्लाई विभाग के फूड इंस्पेक्टर भी शामिल था।
इसी शिकायत के आधार पर रोहतक विजिलेंस टीम ने टिटौली गांव के डिपो धारक को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने दोनों को पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले में रिश्वत का केस दर्ज कर आगे की जाँच पड़ताल की जा रही है।
अब इस मामले में आरोपी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ विभाग क्या कार्रवाइ करता है, ये देखने वाली बात होगी।