Thursday , 19 September 2024

अकादमी से उड़ान भरते समय क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट, 30 साल के प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन की मौत

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के क्रेश हुए एयरक्राफ्ट में पलवल की आदर्श कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई,,,,,,अकादमी से उड़ान भरते समय एयरक्राफ्ट आजमगढ़ जिले के फ़रीद्दीनपुर गांव में क्रैश हुआ,,,,,,,और क्रैश होने का कारण मौसम खराब होना और बिजली गिरना बताया जा रहा है,,,,,,, मंगलवार को कोणार्क शरण का शव पलवल पहुंचा जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया,,,,,दरअसल ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की मौत का समाचार सुनते ही कॉलोनी में कोहराम मच गया,,,,,, कोणार्क अपने माता-पिता की अकेली संतान था,,,,,,तीन बहनों का लाडला भाई कोणार्क ने थापर यूनिवर्सिटी से बीटेक की थी,,,,,,,बीटेक पास करने के बाद कोणार्क ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए करीब दो साल पहले दाखिला लिया था,,,,,,,, वह सोलो उड़ान पर था और मौसम खराब होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैस हो गया,,,,,,,जिसके बाद मंगलवार को पायलट कोणार्क शरण का पार्थिव शरीर पलवल पहुंचा,,,,, शव के पहुँचने पर लोगों का हुजूम पायलट के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा,,,,, अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा ही गमगीन माहौल नजर आया,,,,, कोणार्क के साथ ट्रेनिंग लेने वाले उसके साथी और उसके परिजन फूट फूट कर रो रहे थे,,,,,,,कोणार्क शरण के पड़ोसी ने बताया की कोणार्क शरण बहुत ही होनहार युवक था और उसके माता पिता के साथ सभी को उसपर गर्व था,,,,,,उन्होंने बताया की अक्टूबर महीने में कोणार्क का जन्मदिन था,,,,,,,, और इस घटना से पहले दिन ही उसने अपनी माता से कहा था कि अबकी बार जन्मदिन घर पर ही मनाऊंगा,,,,,,

दरअसल इस तरह की घटनाएं पूरे परिवार ही नहीं इलाके के लोगों को भी झकझौर कर रख देती हैं,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *