Saturday , 5 April 2025

गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा, अनिल विज ने कहा राहुल गांधी का IC खराब हो गया हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार अपने विवादित बयान को लेकर विभिन्न सियासी दलों के निशाने पर आ गई है,,,,,,,वहीं इस कड़ी में कंगना के समर्थन में आये हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कंगना रनौत के इस ब्यान को सरासर गलत करार दिया है.,,,,,,विज ने कहा कि संविधान में प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है वो लोग अपनी मांग उठा रहे होते हैं आतंकवादी नहीं होते,,,,,,,

वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुटी NCB की जांच को लेकर भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है,,,,,अनिल विज ने कहा कि NCB बखूबी अपनी जांच कर रही है और बेहद जल्द पूरी मुंबई साफ हो जाएगी,,,,,,,

लगातार देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहे राहुल गांधी पर भी आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा,,,,,,,, विज ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी का IC खराब हो गया है,,,,,,, क्योंकि ये बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं जबकि इन्हें कई बार जवाब दिया जा चुका है,,,,,

हरियाणा में इन दिनों ओवरलोड माफिया के हौंसले सातवे आसमान पर हैं,,,,,,,पहले अंबाला में IAS अधिकारी और उनकी टीम पर हमला किया गया और फिर यमुनानगर में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया,,,,,,, इस मामले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी,,,,,,विज ने कहा कि हरियाणा में चाहे रेत माफिया , बजरी माफिया या शराब माफिया हो इन सभी को खत्म करेंगे,,,,,

कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं,,,,,,, इसी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला पर भी निशाना साधा और कहा कि सुरजेवाला की बात कोई सुन नहीं रहा,,,,,,,, और इनकी बातों का कोई सार नहीं होता और अब किसान समझ चुका है,,,,,, कि उनके कंधे का इस्तेमाल किया जा रहा था,,,,,,,,,,विज ने बताया कि किसान समझ गए है कि अब किसानों को आगे करके सियासत की जा रही है,,,,,,,

गृह मंत्री अनिल विज लगातार विपक्ष पर निशाना साधते नजर आते हैं,,,,,,,और इस बार भी गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का IC खराब हो गया हैं,,,,,,वो लगातार एक ही बात को दोहराते रहते हैं,,,,,साथ ही अनिल विज ने सुरजेवाला पर भी निशाना साधा और कहा कि सुरजेवाला की बात कोई सुन नहीं रहा,,,,

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *