प्रदेशभर में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेशों का लगातार विरोध हो रहा हैं,,,, वहीं इस कड़ी में अब विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में उतर गई हैं,,,, और प्रदेश भर में अध्यादेशों का विरोध कर रही हैं,,,,,,इस कड़ी में यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है,,,,, दराअसल राज्य सभा में जो अध्यादेशों का बिल पास हुआ है,,,,, उसके खिलाफ किसानों तो सड़को पर थे ही लेकिन अब कांग्रेसी भी इन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हो गए हैं,,,,,,दरअसल कांग्रेसी कार्याकर्ताओ ने यमुनानगर के लघु सचिवालय के बाहर एक जुट होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,,,,, जिसके बाद कांग्रेसी पैदल मार्च निकाल लघु सचिवालय में पहुंचे,,,,,, और प्रशासन को ज्ञापन सौपा वहीं कांग्रेसियों का कहना हैं कि वह इस बिल को लेकर किसानों के साथ हैं,,,,,,
वहीं कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला तो बोला ही और कहा कि वह अब किसानों के साथ दिन रात खडे है,,,,,,, और 25 सितंबर को जो बंद की काॅल है,,, उसमें भी कांग्रेसी किसानों के साथ बढचढ कर भाग लेंगे,,,,,,,,,, वहीं इस दौरान जो कल राज्य सभा में हुआ उसको लेकर भी कांग्रेसी नेताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकालते हुए कहा कि सरकार को यह बिल वापस लेना ही पडेगा और उसके लिए वह दिन रात किसानों के साथ खडे है,,,,,,
दरअसल कृषि अध्यादेशों का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं,,,,,जहां प्रदेशभर के किसान लगातार सरकार से अध्यादेश वापस लेने की मांग कर रहे थे,,, वहीं अब राज्यसभा में बिल पास होने के बाद काग्रेसी भी किसानों का साथ देने के लिए सड़को पर उतर गई है,,,,, और इस कड़ी में काग्रेस ही नही अन्य संगठन भी किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,,,