जहां पूरे प्रदेश में कृषि अध्यादेशों का विरोध हो रहा हैं,,,,, औऱ उसके लिए लगातार किसान आढ़ती और मजदूर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,,,, वहीं रोहतक में किसानों ने तीन कृषि अध्यादेशों का समर्थन किया है,,,,,,,,अध्यादेशों के समर्थन में किसानों ने ट्रेक्टर-ट्राली रैली निकाली,,,,इसके बाद वे लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,,,,,, इससे पहले ये किसान दिल्ली बाईपास चौक पर इकट्ठे हुए और समर्थन में नारेबाजी की,,,,,,,किसानों का कहना है कि तीनों कृषि अध्यादेश, किसान के हित में हैं,,,,,,लेकिन कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही हैं,,,,,,कानून बन जाने के बाद किसानों को कृषि के क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे,,,,,,
जहां एक तरफ प्रदोशभर के किसानों ने इन अध्यादेशों के खिलाफ 20 सितंबर को चक्का जाम कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी हैं,,,,,और लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी हैं,,,,,वहीं कुछ किसान इन अध्यादेश के समर्थन में भी आए हैं,,,,,और इन अध्यादेशों को किसान के हित में बताया हैं,,