एक ओर कोरोना महामारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं ऐसे में नूह मेवात के स्वास्थ विभाग ने कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं देने का दावा किया है। जिला नॉडल अधिकारी डॉ बसंत दुबे ने पोषण मिशन अभियान का हवाला देते हुए स्वास्थ विभाग की पीठ थपथपाई है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत बच्चों मे टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं जांच और दवाओं का वितरण समय पर किया गया। डॉ दुबे ने कहा कि जिले में पुनहाना खंड में किशोरी एक्सप्रेस पिछले डेढ़ साल से चलाई जा रही है और अब कोशिश यही है कि इस किशोरी एक्सप्रेस को जिले भर में चला जाए। ताकि जिले भर की किशोरी अपने स्वास्थ्य से संबंधित एक्सप्रेस से लाभ उठा सकें।
जिला नाडल अधिाकारी ने स्वास्थ से संबधित कई जानकारियां भी दी। इसके साथ ही जिले कें लोगों को किस प्रकार से जागरूक किया गया। इस बात की जानकारी भी डा दूबे ने दी।
कुल मिलाकर उन्होंने ये कहा कि कोरोना काल का कोई खास असर पोषण मिशन कार्यक्रम पर नही पड़ा है। आंगनवाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान गर्भवति महिलाओं और छोटे बच्चों को घर – घर जाकर राशन का वितरण भी किया है।