केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में जगह जगह विरोध प्रदर्शनों का दौर अभी भी जारी है। ये तस्वीरें फतेहाबाद से सामने आइ हैं। जहां अनाज मंडी में आढ़तियों ने काम का बहिष्कार किया और फिर मंडी में बिकने आई नरमा कपास की फसल को जलाकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
किसानों के साथ-साथ आढ़ती भी सरकार के इन अध्यादेशों के खिलाफ लामबंद हो चुके हैं। पिछले दो दिनों से मंडी में आढ़ती धरने पर बैठे हुए हैं। आढ़तियों का आरोप है कि सरकार ने जिस प्रकार से बिना किसी चर्चा के इन अध्यादेशों को पारित कर दिया, उससे सरकार की मंशा कटघरे में नजर आ रही है।
आढ़तियों ने सरकार को सीधे सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार अध्यादेश को वापिस नहीं ले लेती तब तक वे अपना प्रदश्रन खत्म नहीं करेंगे।