कुलदीप कुमार – यूँ तो पुलिस कर्मियों को हमेशा रिश्वत खोर कहा जाता है , लेकिन कई बार अगर वो अपना काम ठीक करते है तो तब भी जबरन उन्हे पैसे देकर अपने गलत काम को ठीक करवाया जाता है , लुधियाना के गिल रोड से गुजरती सिधवां कनाल हाईवे पर पुलिस द्वारा रेत माफ़िया के कार्य में कथित तौर पर लिप्त कारिंदों से रिश्वत इकठा करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से लुधियाना पुलिस के मुलाज़िम वह से रेत की भरी हुई ट्रालियों के चालकों से पैसे इकट्ठे कर रहें है। उनके द्वारा की गई इस हरकत ने फिर से लुधियाना पुलिस की वर्दी पर बदनुमा दाग लगा दिया। .जहां लुधियाना पुलिस पर आए दिन कोई न कोई आरोप लगते रहते है वहीं लुधियाना में क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा। जब इस वायरल हो रही वीडियो संबंधी लुधियाना पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच करने का हवाला देते हुए कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। बहरहाल यह वीडियो इस वक़्त शहर में चर्चा की विषय बनी हुई है। .गौरतलब है के इस से पहले भी पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भी पुलिस ज़िला खन्ना के यातायात कर्मियों की रिश्वत लेते हुए की वीडियो बना पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी।