Sunday , 24 November 2024

कृषि अध्यादेश के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आढ़ती एसोसिएशन

केंद्र सरकार के 3 कृषि अध्यादेशों के विरोध में शुक्रवार को भी आढ़ती रोहतक में हड़ताल पर रहे,,,,,,,,और इस दौरान नई अनाज मंडी में आढ़तियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया,,,,,,,,आंदोलन की अगली कड़ी में 19 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रोहतक आएंगे,,,,,, इसके बाद 20 सितंबर को आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी,,,,,गौरतलब है कि 3 कृषि अध्यादेशों का विरोध लगातार बढ़ रहा है,,,,,,

वहीं इस कड़ी में पानीपत में भी प्रदेश के आढ़ती एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना और हड़ताल शुरू की,,,,,,आढ़ती एसोसिएशन का कहना हैं कि जबतक इस अध्यादेश को खत्म नहीं किया जाएगा,,,,,,, हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी,,,,,,,,,,,,,हरियाण,पंजाब, राजस्थान , चंडीगढ़ के आढ़ती इस हड़ताल में शामिल,,,,,,,,वही हड़ताल को लेकर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन की मांग है कि हमे पहले वाली ही स्तिथि में बना रहने दे,,,,,,,, और इस अध्यादेश को खत्म किया जाए,,,,,,उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश से जो किसानों से फसल या माल खरीदेंगे तो बाद में इससे महंगे दामों में बेचेंगे,,,,,,,,,,

दरअसल प्रदेशभर में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी हैं,,,,,,बतादें कि 19 सितंबर तक किसान 4 दिन के सांकेतिक धरने पर हैं,,,,,,और अब देखना होगा कि 20 सितंबर के लिए किसानों द्वारा दी गई चक्का जाम की चेतावनी पर सरकार की क्या कार्रवाई रहती हैं,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *