चंडीगढ,9अक्टूबर। हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू के अपहरण के प्रयास के बहुचर्चित मामले में चंडीगढ पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिया है और आगामी 11 अक्टूबर को आरोप तय किए जायेंगे।
अदालत ने सोमवार को बचाव पक्ष की दो अर्जियां खारिज कर दी। इन अर्जियों में बचाव पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंचे वीएस कुंडू और वर्णिका कुंडू के सीसीटीवी फुटेज व वीएस कुंडू व वर्णिका कुंडू की बातचीत की काल डिटेल मांगी गई थी।
पिछले चार व पांच अगस्त की रात्रि में चंडीगढ में वर्णिका कुंडू के अपहरण का प्रयास किया गया था जबकि वह मध्यरात्रि के आसपास अपने घर लौट रही थी। दो कार सवार युवकों ने वर्णिका की कार का पीछा किया और उसकी कार को ओवरटेक कर कार रोकने का प्रयास किया। वर्णिका ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी और नियंत्रण कक्ष से आई पुलिस टोली ने मौके से जिन दो युवकों को हिरासत में लिया उनमें हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला का पुत्र विकास बराला व उसका मित्र आशीष शामिल था। पहले दिन दोनों को थाने में जमानत लेकर छेडछाड का मुकदमा दर्ज कर छोड दिया गया था। बाद में जांच के बाद पुलिस ने वर्णिका के अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था और विकास बराला व आशीष को गिरफ्तार किया।
सोमवार को सुनवाई के सिलसिले में पहुंचे वीएस कुंडू और उनकी पुत्री वर्णिका कुंडू ने मुकदमे में अब तक की न्यायिक प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। वीएस कुडू इस बात से संतुष्ट नजर आए कि अदालत ने बचाव पक्ष की दो अर्जियां खारिज कर दी है। वर्णिका ने कहा कि वे अब तक की न्यायिक प्रक्रिया से संतुष्ट हैं और मुकदमे को इसके फैसले तक लडना चाहती है।