चंडीगढ़ में आज यानि शुक्रवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुडडा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ये मुलाकात की। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को निशाने पर लेते कहा कि वो किसान हितैषी नहीं है। जो कि किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है।
हुड्डा ने यहां पर को लेकर भी सरकार से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि मंडी के बाहर बिकने वाली फसल की MSP का क्या होगा और सरकार मंडी से बाहर खरीद पर MSP मिलने का भरोसा दे।
इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा 3 कृषि अध्यादेशों को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार को आड़े हाथों लिया। चेतावनी देते हुए उन्हांेने कहा कि कोरोना काल के बाद कांग्रेस किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करेगी।