हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनीवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआई यूनिवर्सिटी गेट के सामने जमकर हंगामा किया। युवा कांग्रेस के सचिव मनोज टाक ने कहा कि यूनिवर्सिटी में बीसीए बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन के विद्यार्थियों को मेजर प्रोजेक्ट के नाम पर चार हजार रुपये जमा करवाने का फरमान जारी किया गया था,,, जिसका एनएसयूआई ने विरोध किया है,, इसी को लेकर छात्रों ने ज्ञापन भी सौपा था। विद्यार्थियों ने ज्ञापन के माध्यम फीस वापिस करने की मांग की थी पर यूनिवर्सिटी ने फीस वापसी करने की जगह फीस को कम करके 1250 रुपये कर दिया, जोकि नाजायज़ है।
छात्रों ने यूनीवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से बीसीए छठे सेमेस्टर में मेजर प्रोजेक्ट के नाम पर फीस का फरमान वापस लिया जाए और जिन विद्यार्थियों ने दबाब में आ कर फीस भर दी है उनकी फीस तुरंत प्रभाव से उनको वापिस लौटाई जाए और भविष्य में ऐसी कोई हिडन फीस का फरमान किसी भी कॉलेज विद्यार्थियों को ना जारी किया जाए।अब देखना ये होगा कि छात्रों की मांगो को यूनीवर्सिटी प्रशासन कब तक पूरा करता है।