Wednesday , 18 September 2024

नूंह मेवात में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 20 सितंबर होगा शुरू

नूंह मेवात में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है,,,आपको बता दें कि ये अभियान 20 सितंबर से शुरू होगा,,,जिसके लिए पोलियो हाईरिस्क एरिया में 182 टीमें गठित कर 96203 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है,,, पोलियो अधिकारी डॉ बसंत दुबे नॉडल ने बताया कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है,,, उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे,,, डॉ बसंत दुबे ने ईंट भट्टों, मलिन बस्तियों में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने और निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने की बात कही। साथ ही उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी आवश्यक वस्तुएँ जैसे कि फेस मास्क, सैनीटाइज़र, ग्ल्वस आदि पल्स पोलियो अभियान के लिए जुटा लिए गए हैं।

आपको बता दें कि 20 सितंबर को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर और 21 व 22 सितंबर को घर – घर जाकर 0 – 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी,,, वहीं जानकारी के अनुसार भारत में 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो का केस नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान में लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *