कोरोना के चलते हुए लाॅकडाउन के तकरीबन 2 महीने के बाद अंबाला छावनी के कैंटोनमेंट बोर्ड की बैठक हुई। इस मीटिंग में सड़कों के निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्याें के मुद्दों पर मुहर लगी। इसके साथ ही मीटिंग में 27 मामलों पर विचार करके उनके लिए भी हरी झंडी दे दी गई। इस बात की जानाकरी कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अजय बवेजा ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि अब कैंटोनमेंट बोर्ड का अपना गेस्ट हाउस होगा और इसके लिए लंबे समय से कवायद चली आ रही थी।
इसके साथ-साथ मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया कि कैंटोनमेंट बोर्ड के लोगों को पानी के दाम अब बढ़े हुए मिलेंगे!
आपको बता दें कि ये मीटिंग कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ व अन्य अधिकारियों की देखरेख में हुई! बैठक के दौरान ब्रिगेडियर व अन्य अधिकारी पार्षद उपस्थित रहे!