हरियाणा में विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। आए दिन कोई ना कोई कर्मचारी संघ मांगों को लेकर धरना शुरू कर देता। आज यानि सोमवार मंगलवार को अंबाला में विरोध प्रदर्शन की ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली। जहां सफाई मजदूर संघ नगर पालिका अंबाला सदर की ओर से वेतन की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया और इस मामले को लेकर ईओ नगर परिषद के साथ मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि अब उनका वेतन समय पर दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।
सफाई मजदूर संघ को तो उनकी वेतन समय पर मिलने का आश्वासन मिल गया। लेकिन हरियाणा में अभी भी कई ऐसे मजदूर संघ हैं जो अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार उनकी मांगों को कब तक पूरा कर पाती है।