जिला फतेहाबाद टोहाना के चंडीगढ रोड पर एक व्यक्ति भुख-प्यास से बेहाल व चोटिल अवस्था में मिला। ये शख्स 132केवी बिजली घर के सामने मिला था। गांव अन्नदाना के निवासी नरेन्द्र को जब ये शख्स मिला तो उन्हें पता नहीं था कि ये शख्स दिल्ली के एयरपोर्ट से चलकर टोहाना पहुचा होगा। सोशल मिडिया व भारतविकास परिषद के नेटवर्क के सहयोग से 24घण्टे में ही इस बात का खुलासा हो गया कि बेसुध हालत में मिला ये व्यक्ति झारखण्ड का निवासी है और इसका नाम उदित यादव है। जो कि दिल्ली के एयरपोर्ट पर मजदूरी का काम करता है। जिसके बाद पुलिस व संस्था के सहयोग से दिल्ली एयरपोर्ट संर्पक करके इसे वहां के कर्मचारियों को सौंप दिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारी अभय कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले उदित बिमारी की बात कह कर एयरपोर्ट से निकला था, जो कि बाद में अब उन्हें टोहाना में मिला है।
उदित यादव नाम के इस शख्स की ये खुशकिस्मती रही कि समय रहते उसे मदद मिल गई और अपनी जगह सही सलामत पहुंच गया। ऐसे मामलों को देखकर सुकुन मिलता है कि दुनिया मे आज भी अनुप कुमार जैसे शख्स मौजूद हैं।