Sunday , 24 November 2024

कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा मामले की निष्पक्षता से हो जांच

टोहाना विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने सोमवार को बस अड्डा रोड स्थित अपने कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया,,,,,,,,,विधायक ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा,,,,,उन्होने कहा कि लोगों को मूलभुत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, स्वच्छ और नहरी पेयजल सहित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलवाने का अथक प्रयास किया जाएगा,,,,,, और हलके को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा,,,,,,विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि हलके की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुलें है,,,,,,,नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं का लाभ देने में भी कोई अधिकारी आनाकानी तथा लापरवाही एवं देरी करता है,,,,,,, तो उन्हें इसके बारे में अवगत करवाएं ताकि उन्हें सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ तत्परता से दिलवाया जा सके,,,,,,,उन्होंने कहा कि हलके में बिजली, पानी, परिवहन आदि सुविधाओं और सेवाओं की आपूर्ति को सुचारू करवाया जाएगा,,,,,साथ ही उन्होने कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं,,,,,,उन्होने कहा कि वो इसकी निंदा करते हैं,,,,,इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए,,,,, तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए,,,,,,,,,,

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सभी इस मामले की निंदा कर रहे हैं,,,, और इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,,,,, फिलहाल देखना होगा कि मामले में जांच होती हैं या नहीं,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *