हरियाणा में जहां एक ओर किसान और सरकार के बीच संग्राम जारी है। तो वहीं अब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 3 कृषि अध्यादेशों के बहाने नेता प्रतिपक्ष हुडडा और विपक्ष पर निशाना साधा है। आरोप लगाते हुए धनखड़ ने कहा कि विपक्ष लगातार किसानों में भ्रम फैला रहा है जबकि वे अध्यादेश तो किसानों के हित में ही है।
3 कृषि अध्यादेशों पर चर्चा करते हुए ध्रनखड़ ने बताया कि इस विषय पर तीन सांसदों की कमेटी बनाई गई है। क्योंकि किसानों को सही तरीके से तीनों अध्यादेश के बारे में नहीं बताया गया है।
आपको बता दें कि ओम प्रकाश धनखड़ आज यानि रविवार को रोहतक में आयुर्वेद के महत्व पर हुई संगोष्ठी के में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला।
धनखड़ ने इस संगोष्ठी में तीन सांसदों की कमेटी बनाने की बात कही। लेकिन अब देखने वाली बात तो ये होगी कि सरकार किसानों को अपनी बात समझा पाने में कामयाब होती है या नहीं।