Saturday , 5 April 2025

आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही सब्जियां

दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ, बरसों पहले लिखी गई यह पंक्तियां आज की मंहगाई को देखते हुए बिलकुल स्टीक बैठ रही हैं। क्योंकि हरी सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं कि आम आदमी की पहुंच से दूर चली गई हैं। सामान्य तौर 10 रुपए किलो तक बिकने वाला घीया तोरी ही अब 50 से 60 प्रति किलो बिक रहा है,,, अन्य सब्जियां का हाल क्या होगा अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है। सब्जी के दामों में पिछले 30 दिनों में इतना उछाल आया है कि हरी धनियां के दाम 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से यह दुकानों पर नजर नहीं आ रहा है,,, तो वहीं टमाटर भी तमतमा कर लाल हो गया है। टमाटर इस वक्त बाजार में 70 से 80 प्रति किलो की दर से बिक रहा है वहीं प्याज भी लोगों के आंसू निकालने लगा है। बाजार में प्याज 30 से 35 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। यही हाल ही अन्य सब्जियों का भी है। सब्जियों की बढ़ते दामों ने लोगों को मुसीबत में ड़ाल दिया है।

आइए आपको दिखाते है कि सब्जियों के दाम कहां तक पहुंच गए है।

आलू- 40 रुपए
प्याज- 30 रुपए
मटर- 200 रुपए
शिमला मिर्च- 100 रुपए
हरी मिर्च- 120 रुपए
टमाटर- 70 से 80 रुपए
घीया- 50 रुपए
तोरी- 45 रुपए
टिंडा- 55 रुपए
अरबी- 45 रूपए
बैगन- 40 रुपए
प्रति किलो की दर से बिक रहा है

 एक तरफ कोरोना काल में लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे,,, आमजन के लिए हरी सब्जियां खाना मुश्किल हो गया है,,, वही चिकित्सक कोरोना वायरस से निपटने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार लेने की बात कह रहे हैं। अगर ऐसे ही सब्जियों के दामों में वृद्धि होती रही तो लोग पौष्टि आहार कैसे ले पाएंगे,,, सब्जियों के बढ़ते दामों को देख सब्जियों की दुकान पर अक्सर लोग भी यह गुनगनाते नजर आ जाते हैं – दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *