कुरूक्षेत्र के पिपली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेद्र हुड्डा भड़क गए हैं। उन्होंने तो किसानों के मुददे पर सीधे सीधे सरकार को ही घेर दिया है। निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार किसान भाइयों को लावारिस समझने की गलती ना करे। पीपली रैली में जा रहे किसानों के साथ सरकार ने जो व्यवहार किया है, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र में सरकार किसी को अपनी आवाज उठाने या कहीं जाने से रोक नहीं सकती।
हुड्डा ने गठबंधन सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि ऐसी तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि कोई भी कानून जो हमारी एमएसपी और मंडी व्यवस्था को खत्म करेगा, हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे। इससे भी बड़ा आंदोलन करके इस गठबंधन सरकार को जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आज यानि गुरूवार को पिपली में किसानों का प्रदर्शन उग्र रूप ले गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया था।