Wednesday , 18 September 2024

अनपढ़ महिलाओं के खुलवाए गए फर्जी खाते और फिर जमकर हुई लाखों की लेनदेन

असली बैंक में नकली खातों के फर्जीवाड़े का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिलाओं की अनपढ़ता व अज्ञानता का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने बैंक में नकली खाते खुलवाए और फिर उन खातों में लाखों का लेनदेन भी हुआ। फर्जीवाड़े का ये पूरा मामला नूह मेवात से सामने आया है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नूह में ना केवल महिलाओं को फर्जी तरीके से खाता खुलवाया बल्कि उन खातों में मोटी रकम का लेन – देन भी किया गया। बड़ी बात तो ये है कि महिलाओं को इस बात की कोई भनक तक नहीं लगने दी। लेकिन जब महिलाओं को इस बात का पता चला तो उनके हाथ पांव ही फूल गए। 

जब रोहतक पुलिस खातों में हो रही लेनदेन व दर्ज एफआइआर के मामले में पुनहाना उपमंडल के गांव जाडौली में पहुंची। जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं को गाड़ियों में भरकर बुधवार को जिला मुख्यालय नूह पहुंचे। जाडौली गांव के लोगों ने डीसी धीरेंद्र खड़गटा , एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया के अलावा सीएम विंडो में अपनी शिकायत डालने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा नूह के मैनेजर के पास शिकायत करने पहुंचे ।

बैंक ऑफ बड़ौदा नूह के मैनेजर ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है कि कितने खाते और कब खोले गए । साथ ही इन खातों से कितना लेनदेन हुआ। लेकिन मीडिया के सामने आने से बैंक मैनेजर कतराते दिखे 

बड़ी बात तो ये है कि अगर रोहतक पुलिस गांव में नहीं पहुंचती तो इसका खुलासा नहीं होता । जाडोली गांव के लोगों ने शासन – प्रशासन से दोषियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । साथ ही ठगी के शिकार हुए ग्रामीणों को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है। अब देखना यह है की सिस्टम के संज्ञान में आने के बाद अनपढ़ महिलाओं के साथ जालसाजी करने वाले लोग काबू में आते हैं या फिर मामले को यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *