हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 50 से 100 करोड़ के प्रोजेक्टों को लेकर पीडब्ल्यूडी एवं b&r के अधिकारियों के साथ बैठक की,,,,,,,वहीं बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्टो पर पहले समीक्षा की गई थी,,,,,,,,और अब 50 से 100 करोड़ के प्रोजेक्टो पर समीक्षा की गई है,,,,,,,,उन्होने कहा कि इनके यमुना पर बनने वाले दो पुल और अस्पतालों के प्रोजेक्ट शामिल है,,,,,,,इसके इलावा हिसार में पीडब्लूडी की एक टेस्टिंग लेबोरेट्री है,,,,,,उसे भी आधुनिक तकनीक के साथ अपग्रेड किया जायेगा,,,,,,,जिसका फैसला आज लिया गया है,,,,,,,
इसके इलावा दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सभी जिलों के डीसी के साथ ई रजिस्ट्रेशन के मसले पर समीक्षा की गई है,,,,,, क्योंकि उन्हें कुछ दिक्कते आ रही है,,,,,,,दरअसल कुछ डाटा अभी तक डिजिटल नही हुआ जिस वजह से दिक्कते आ रही है,,,,,,, वैसे भी नये सिस्टम को अपनाते वक्त दिक्कते आती है,,,,, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सब के बीच खुशी की बात है कि हमारी इस प्रोसेस को तेलंगाना ने भी दो दिन पहले अपना लिया है,,,,,उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर ई रजिस्ट्रेशन को अपनाया है,,,,,,,,,,
केंद्रीय खेतीबाड़ी ऑर्डिनेंस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों को इस मसले पर मिस लीड किया जा रहा है,,,,,और जल्द केंद्र सरकार लोकसभा सेशन में इसे पूरे रूल के साथ लाएगी जिसे पढ़ने के बाद मन बनाना चाहिये,,,,,,,वही दुष्यंत चौटाला ने फसलों की खरीद एमएसपी पर करने संबधी सवाल पर कहा यह स्टेट मेटर नही है,,,,,,,जहां तक वीट और पैड्डी की खरीद की बात है तो हम इसकी खरीद एमएसपी पर करेंगे,,,,,और जिन फसलों की खरीद इन ऑर्डिनेंसो मे कवर नही है,,,,,,, उनका मिल टू मिल सब्जेक्ट आ जाता हैं,,,,, जैसे चीनी मिल का जो सब्जेक्ट है उसको लेकर सेंटर गवर्नमेंट कानून नही लाती है,,,,,तभी कुछ हो सकता है,,,,,,,,दरअसल केंद्र को दायरा बढ़ाने की जरूरत है,,,,,एमपी रहते भी मैंने यह सुझाव दिया था,,,,,,,,
दरअसल प्रोजेक्टों की घोषणा के बाद और कोरोना महामारी के दौरान उस पर कोई काम नहीं हो पाया था,,,, वहीं अब प्रोजेक्टों को लेकर लगातार बैठक कर समक्षा की जा रही हैं,,, उसी कड़ी मेंं आज यानि बुधवार को उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी एवं b&r के अधिकारियों के साथ बैठक की,,,,,और 50 से 100 करोड़ के प्रोजेक्टो पर समीक्षा की,,,,,