फरीदाबाद में हुड्डा कार्यालय के बाहर लगभग पिछले 15 दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों के चेहरे पर आज खुशी की लहर देखने को मिली,,,, बता दें कि आज किसानों के साथ हुडा प्रशासक की मीटिंग हुई थी जिसमें हुडा प्रशासक ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके मुआवजे की रकम को 15 दिनों में उन्हें लौटा दिया जाएगा,,, दिखाई दे रही ये तस्वीरें फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुड्डा कार्यालय के बाहर की है जहां पर अजरौंदा और दौलताबाद गांव के किसान अपने 400 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे थे,, किसानों का कहना है कि वह लगभग डेढ़ महीने से चंडीगढ़ से लेकर जिला प्रशासन से संत्री और मंत्री तक गुहार लगा चुके थे,,, लेकिन सरकार उनके मुआवजे की ओर ध्यान नहीं दे रही थी,,, उनका कहना है कि अब धरने के बाद सरकार की नींद टूटी और हुडा प्रशासक ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया जिसमें हुडा प्रशासक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि उनके मुआवजे को 15 दिन के अंदर लौटा दिया जाएगा।
वहीं किसान अमर सिंह ने कहा कि वे हुडा प्रशासक को 1 महीने का समय देते है कि वह अपने धरने को 1 महीने के लिए स्थगित करते हैं यदि 1 महीने तक उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिला तो वह दोबारा हुडा कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर देंगे। किसानों ने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है जिसमें सभी किसानों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया अब उन्हें काफी खुशी है।
फिलहाल किसानों ने अपने धरने को 1 महीने तक के लिए स्थगित कर दिया है और अब देखना ये होगा कि किसानों को दिए गए आश्वासन को सरकार कब तक पूरा करती है।