हिसार के अग्रोहा रोड पर सी एम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने नकली घी बनाने वाली अवैध फैक्टरी पर छापेमारी की,,इस दौरान उन्होनें नकली घी, भारी मात्रा में खाद और कीटनाशक दवाइयां बरामद की,,,आपको बता दें कि ये फैक्ट्री बिना अनुमति चल रही थी,,, इस फैक्ट्री में खाद कीटनाशक और नकली घी बनाया जा रहा था,,, सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज विक्रमजीत भादू ने बताया कि देव फूड प्रोडक्ट के गोदाम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली जी वनस्पति घी के डिब्बे खाली पैकेट में केमिकल आदि बरामद हुए हैं,,, उन्होनें बताया कि इस मामले में सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि देव फूड प्रोडक्ट कंपनी पर जैमिनी रिफाइंड सोयाबीन तेल आदि वनस्पति तेल को लेकर केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है,,,जिस पर पुलिस की कारवाई जारी है वहीं कारगिल इंडिया बायोफर्टिलाइजर के मालिक के खिलाफ पुलिस कृषि विभाग की कार्रवाई जारी है,,,यहां भी टीम को भारी मात्रा में हजारों कट्टे नकली खाद के बरामद हुए हैं ।
फिलहाल पुलिस ने नकली घी बनाने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है,,,,और आगे की कारवाई जारी है।