Saturday , 9 November 2024

हरियाणा पुलिस की बदसलूकी, खाना ना देने पर होटल संचालक के साथ की मारपीट,वीड़ियों वायरल

फरीदाबाद में हरियाणा सरकार की पुलिस बेलगाम होती जा रही है,,,, जी हाँ इस पुलिस को न तो पुलिस कमिश्नर का डर है और न ही सरकरा का,,, आए दिन पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं,,, वहीं फरीदाबाद में वायरल हो रही पुलिस की गुंडागर्दी की यह वीडियो बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके का है,,, जहां पर देर रात पुलिस ने एक नहीं बल्कि दो होटलों पर खाना मांगने के लिए पहुंची थी,,, लेकिन दोनों ही जगह उसे खाना नहीं मिला तो खाकी पहनी पुलिस का पारा चढ़ गया,,, जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन पुलिस पीसीआर में डाल कर थाने ले गई,,,, जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है इसके बाद की हकीकत खुद होटल संचालक ने बयां करते हुए बताया कि पुलिस ने खाना ना मिलने के चलते न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे थाने ले जाकर लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा और उसके जेब में रखे ₹10000 भी छीन लिए। पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है,,,, उसका कहना है कि उसका कोई कसूर नहीं था और फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा अब वो पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर मंत्री तक न्याय की गुहार लगाएगा।

वही पुलिस की गुंडागर्दी की हकीकत बयां करता दूसरा होटल संचालक भी मीडिया के कैमरे पर यह साफ-साफ कह रहा है कि पहले पुलिस उसके पास खाना मांगने के लिए आई थी । जब उसके पास खाना नहीं मिला तो पुलिस ने उसे कुछ सेवा- पानी करने के लिए कहा,,, लेकिन उसने उनकी सेवा पानी नहीं की तो वह उसे धमकाते हुए चले गए।

वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है,,,,लेकिन अब देखना ये होगा कि अपने महकमें द्वारा की गई बदसलूकी पर प्रशासन क्या कारवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *