पानीपत के दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भीम अवार्ड के लिए नामांकन किया हैं,,, भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान और जेवलिन थ्रो खिलाडी ने अन्तर्राष्ट्रीय मैडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया हैं,,, भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर का कहना है कि उन्हें यह मुकाम उनके गुरु के कारण मुझे मिला हैं,,,, जीवन में हर मोड़ पर उनके गुरू ने उनका साथ दिया हैं,,, कप्तान ने कहा की 2016 से 2020 तक का सबसे उच्च स्तर की उपलब्धि दी हैं,,,, उन्होंने कहा कि उन्हें ये अवार्ड जरूर मिलेगा क्योकि वे इसके लिए लायक है,,,उनका कहना है कि रेलवे में नौकरी करने से रेलवे की और से राष्ट्रीय खेल खेला हैं इसलिए राष्ट्रीय खेल आपका नहीं गिना जायेगा केवल अन्तर्राष्ट्रीय खेल गिना जायेगा,,, जिससे उनके राष्ट्रीय खेल के पॉइंट कट सकते हैं,,, अगर राष्ट्रीय खेल के अंक शामिल किये जाते हैं तो भीम अवार्ड मिलना तय हैं।
वही गांव के बेटियों ने भी निर्मल तवर के हक में बोलते हुए कहा कि वे सभी प्रार्थना कर रहे हे की इन्हें आवर्ड मिलना चाहिए और ये डिज़र्व करती हैं।
बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल के बलबूते पर देश का गौरव बढ़ाया है,,, नीरज चोपड़ा पहले अर्जुन अवार्ड जीत चुके हैं,,, नीरज और निर्मल ने आर्थिक संकट से गुजर कर फर्श से अर्श तक पहुंचने की असल कहानी भी एक जैसी है,,, नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में और निर्मल तवर ने वालीबाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं और खेल के बूते पर रेलवे में नौकरी पाई हैं।