आज यानि 5 सिंतबर को जहां अध्यापकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाय जाता है तो वहीं आज के खास दिन हरियाणा के टीचर्स खासा निराश नजर आए। तस्वीरें जींद की हैं। जहां शिक्षक दिवस पर कर्मचारियों व अध्यापकों ने मिलकर हरियाणा सरकार के खिलाफ हरियाणा जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जींद में शिक्षा मंत्री कंवारपाल गुर्जर का पुतला भी फूंका गया। शिक्षा नीति के किला हरियाणा विद्यालय संघ एटीएफआई ने मिल कर आज रोष जताया। उन्होंने बताया कि आज पीटीआई के समर्थन में ये रोष प्रदर्शन किया गया है।
पलवल से भी प्रदर्शन की कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली। जहां पीटीआइ टीचर्स ने शिक्षा मंत्री का पूतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि बीते 84 दिनों से पीटीआई अध्यापक संघ धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोइ रूख जाहिर नहीं किया गया है। लेकिन धरने पर बैठे इन टीसर्च की सरकार से नाराजगी बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार है कि मानने को तैयार ही नहीं हे।