टोहाना के एसडीजेएम के निवास स्थान पर उस समय खलबली मच गई जब वहां पर एक आगरा लिजर्ड देखी गइ। आपको बता दें कि डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर में े एसडीजेएम का घर है और यहीं पर आगरा लिजर्ड नामक जानवर के घुसने की सूचना मिली थी। मामले की सूचना मिलने के बाद फतेहबाद से वाइल्ड लाइफ टीम व पीपल्स फॉर एनिमल के डॉक्टर गोपी मौके पर पहुंचे थे। तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभाग की टीम ने उसे मकान की दीवार में बने होल से बरामद किया। जिसके बाद विभाग की टीम ने उसे वहां से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
समय रहते पीपल फॉर एनिमल व फतेहाबाद वाइल्ड लाइफ टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमो ने आगरा लीजर्ड को काबू कर लिया। वाइल्ड लाइफ टीम के डाॅक्टर गोपी की माने तो आगरा लीजर्ड जान के खतरनाक भी साबित हो सकती थी। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी सहायता के लिए बुलाई गई।