Thursday , 19 September 2024

10 महीनों में पुलिस ने दबोचे 345 शराब तस्कर, पुलिस की सख्ती का दिख रहा असर

प्रदेश में जहां शराब तस्कर अन्य राज्यों से शराब की तस्करी के नए नए तरीको से तस्करी करते हैं वही पानीपत पुलिस और एक्साइज विभाग द्वारा पिछले 10 महीनो में लगभग 4 करोड़ से अधिक शराब पकड़ी गई है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,,,डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पिछले 10 महीने में शराब तस्करी की 264 एफ आई आर दर्ज की हैं,,, उन्होंने कहा की लगभग 1 लाख शराब की बोतले पकड़ी गई हैं,,, डीएसपी ने बताया की इन सबसे अलग  शराब की चोरी के केस दर्ज हैं उनमें भी हजारों के करीब शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं,,, उन्होंने बताया की इस दौरान जो भी शराब बरामद की गई है वह करोड़ों रुपए की बरामद हुई है,,,शराब कीमत लगभग 4 करोड़ से अधिक बताई जा रही हैं,,, डीएसपी ने बताया कि 10 महीनों में 345 आरोपी  गिरफ्तार किए गए  हैं।

बता दें कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। पशु चारा, साबुन और किन्नू की पेटियों, प्लास्टिक की खाली बोतलों और शैंपू के डिब्बों की बिल्टी कटाते हैं,,, इस सामान के नीचे ट्रकों में शराब की पेटियां छिपाकर तस्करी करते हैं,,,,और ट्रकों और कैंटरों में अवैध शराब लोड करके अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत के रास्ते उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में महंगे दामों पर बेच देते हैं। लेकिन पानीपत पुलिस ने इन तस्करों पर लगाम सकने के लिए काफी सख्ती कर रखी है और कहीं न कहीं वे इन सब में कामयाब होती दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *