Saturday , 9 November 2024

प्राइवेट बस परिचालक के साथ रोडवेज कर्मचारियों ने की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

बल्लभगढ़ बस अड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है,,,,,,, जिसमें रोडवेज कर्मचारी प्राइवेट बस परिचालक को बेरहमी से जानवरों की तरह खदेड़ते हुए रोड पर ले गया और उसके साथ मारपीट की,,,,,,,,दिखाई दे रहा यह नजारा बल्लभगढ़ बस स्टैंड का है,,,,,,,, जहां रोडवेज कर्मचारी प्राइवेट बस परिचालक को जानवरों की तरह रोड पर खदेड़ते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं,,,,,,,,आप देख सकते हैं कि किस तरह से प्राइवेट बस परिचालक को रोडवेज कर्मचारी घसीटते हुए रोड पर ले गए,,,,,,,,, और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की,,,,,,,,,पीड़ित प्राइवेट बस परिचालक राजेश का कहना है कि रोडवेज बस के संचालक ने उनके साथ मारपीट की,,,,,,,,,, दरअसल ये पूरा विवाद रोडवेज बस और प्राइवेट बस के समय में अंतर के कारणा हुआ,,,,,,, प्राइवेट बस परिचालक का कहना है कि उन्होंने अपने समय पर ही अपनी बस लगाई जबकि उससे पहले उन्हीं के समय पर रोडवेज बस परिचालक ने अपनी बस उसी वक्त बस अड्डे पर लगा दी,,,,,,,जिससे कि सवारियां रोडवेज में चली गई,,,,जिसको लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया,,,,,,,, और रोडवेज कर्मचारी ने प्राइवेट बस परिचालक की बात को ना सुनते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की,,,,,

वहीं इस मामले में जब प्राइवेट बस चालक के प्रधान से बात की गई तो उनका कहना था कि आए दिन रोडवेज कर्मचारी विवाद खड़ा कर देते हैं ,,,,,,और बस का समय निश्चित होने पर भी वे अपनी बस बे वक्त बस अड्डे पर खड़ी कर देते हैं,,,,,,, जिससे की व्यवस्था गड़बड़ा जाती है,,,,,और आज भी ऐसा ही हुआ जिसमें रोडवेज कर्मचारियों ने प्राइवेट कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और लात- घुसे भी चलाएं,,,,,,रोडवेज कर्मचारियों की आए दिन इस तनातनी को लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई हुई है,,,,,,,, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई,,,

इस मामले में जब बस अड्डा के जीएम साहब से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया,,,,,, और साथ ही ऐसे हाव भाव प्रकट किए जैसे उनके सामने यह मामला संज्ञान में ही नहीं आया,,,,,,अधिकारियों की इस बेरुखी से यही साबित होता है कि कहीं ना कहीं रोडवेज कर्मचारियों का पलड़ा भारी करने के लिए अधिकारी उनकी गलती पर पर्दा डाल रहे हैं,,,,,,अब देखना यह होगा की प्राइवेट बस परिचालक को कब तक इंसाफ मिल पाता है,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *