हिसार के लघुसचिवालय में अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन किया गया,,, किसानों ने अपनी मागो को लेकर जिला उपायुक्त और कमीशनर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। किसानों का कहना है कि कपास मूंग नरमा गवार, बाजरे की फसले रोग लगने से नष्ट हो गई है,,, फसले जलने के कारण किसान बर्बादी के कगार पर पहुच गया है,,,जिसकी वजह से परेशान किसानों ने लघुसचिवालय के बाहर भारी मात्रा में खराब फसल को रखकर प्रदर्शन किया,,,और उपायुक्त और कमीशनर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
किसानों ने की मांग है कि फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड मुआवजा दिया जाए,,,,ताकि किसान जीवित रह सकें,,,उनका कहना है कि अगर सरकार ने किसानों के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो वे खुद आत्महत्या करने के साथ अपने पूरे परिवार की आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा,,,साथ ही किसान नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो वे बड़ा प्रदर्शन करेगें और भूख हडताल पर चले जाएंगे।
अब देखना ये होगा कि इन किसानों की मांगो को कब तक पूरा किया जाता है,,,या फिर किसानों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।