प्रदेशभर में आगनवाडी वर्कर यूनियन का धरना प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी है,,,हिसार में भी आगनवाडी वर्कर यूनियन ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,आपको बता दें कि आज सभी आगनवर्कर महिलाएं सोरसी पीएचसी केंद्र पर एकत्रित हुई,,, पीएचसी केद्र की प्रधान निर्मला ने बताया कि उनका लगातार धरना जारी है,,,उनका कहना है कि गांव गांव स्तर पर पीएचसी सैंटर पर धरने दिए जा रहे है,,, उन्होंने कहा कि आगन वाडी वर्कर यूनियन की मांग है कि वर्ष 2018 का सरकार के साथ जो समझौता हुआ उसके सरकार को मानना चाहिए। उन्हे पूरा न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए और इन महिलाओं को पूर्णतया कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब उनसे दस दिन का समय मांगा है।
अब देखना ये होगा सरकार इनकी मांगो को कब तक पूरा करती है या इनका ङरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।