कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे देश के लोगों को सरकार ने मारी महंगाई की मार,,,, जी हां देश में एकाएक टोल के रेट बढ़ा दिए गए इस बढ़ोतरी के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इस कोरोना काल में जहां लोग पहले ही परेशान हैं काम- धंधे चौपट पड़े हैं तो वहीं सरकार अब एकाएक टोल के रेट बढ़ाकर लोगों को महंगाई की मार मार रही है,,, जिसके चलते उनकी जेब पर भारी असर पड़ेगा,,,, दिखाई दे रहा है नजारा दिल्ली फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा का है जहां पर टोल के रेट बढ़ाए जाने के बाद जब हमारी टीम ने इस टोल से गुजरने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार इस कोरोनावायरस लोगों को टोल के रेट बढ़ाकर महंगाई की मार मार रही है वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो इस करोना काल में लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है,,, बहुत से लोगों को कई कई महीने से तनख्वाह नहीं मिली है,,, जिसके चलते उन्हें पहले ही आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है,,, लेकिन अचानक टोल रेट बढ़ाकर सरकार ने लोगों को महंगाई की मार मारने का काम किया है जो कम से कम इस कोरोना काल में बिल्कुल भी ठीक नहीं है,,, इससे आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ेगा उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे फैले आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार को टोल फ्री करना चाहिए।
एक तो कोरोना काल उपर से मंहगाई की मार औसे में सवाल ये खड़ा होता है कि जनता कब तक इन दोनों के बीच पीसती रहेगी।