पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने फरीदाबाद की कमान संभालने के बाद से शहर के डीसीपी ,एसीपी और एसएचओ के साथ मुलाकात की थी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए हैं। लेकिन लगता है कि पुलिस कमिश्नर के मातहत कर्मचारी ही खुद पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर पलीता लगा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे। बल्कि फरीदाबाद के एक दंपत्ति ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए हैं। पति पत्नी का आरोप है कि पड़ोसियों ने बेरहमी से मारपिटाई की। इस घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आइ है। घटना बीते 17 अगस्त की है, जब गली में पानी निकासी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि पड़ोसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर न केवल महिला को पीटा बल्कि उसके पति की भी बुरी तरह पिटाई कर दी।
दंपत्ति का आरोप है कि पुलिस के पास शिकायत भी दी लेकिन सीसीटीवी सामने आने के बाद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
अब इस मामले में पुलिस प्रशासन क्या करता है, ये देखने वाली बात होगी।