विरोध कर रहे ये सभी लोग स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों हैं। जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर शहर में हल्ला बोल किया। प्रदर्शन करते हुए रोहतक के सीएमओ को ज्ञापन सौंपा दिया। प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों की मांग है हरियाणा सरकार ठेकेदारी प्रथा बंद करें और समय पर उनका वेतन देती रहे। इनका आरोप है कि ठेकेदार हर समय उनका शोषण करते हैं। काम ज्यादा लेते हैं और पैसे भी कम देते हैं।
प्रदर्शनकार कर्मचारियों को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का साथ मिला। सरकार को चेतावनी देते हुए कर्मचारियों ने कहा की उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और भी तेज कर दिया जाएगा। इनका कहना है कि सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांग की कि विभाग में जो भी रिक्त स्थान होता है उस पर सरकार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की ही नियुक्ति करें।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जोर देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करें, नहीं तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन को और भी तेज कर दिया जाएगा।