दुनिया भर के देशों में भारत देश ही एक ऐसा देश है यहा हर विवाहिता अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दिन भर भूखे रह कर भगवान से यही प्रर्थाना करती है कि भगवान उसके पति की लंबी आयु तो कर ही दे आज यह वर्त है तो यमुनानगर के भी हर घर में महिलाओं का सजने सवरने के बाद थाली बांटने का काम लगा हुआ है यही नही अब इंटरनेट का जमाना है और दूर रह कर भी पति पत्नी एक दूसरे के सामने आ कर इस व्रत को मना रहे है
पिछले दो दिनों से हर विवाहित दो दिनों से जमकर खरीदारी करने के साथ साथ इस दिन का बेसबरी से इन्तजार कर रही थी और इस दिन को कहते है करवा चैथ हर विवाहिता इस पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद जब चांद देखती है तो तभी अपने पति के हाथों जल ग्रहण करती है करवा चैथ के दिन महिलाए अपने पति की लंबी आयु के लिए ही यह वर्त करती है यमुनानगर में भी करवा चैथ की धूम देखने से ही बन रही थी हर घर में महिलाए सज स्वर रही थी मनो पूरा षहर ही दुल्हन बन गया हो बाद दोपहर महिलाए एक थाली बांटने की रसम को भी अदा करती है और तभी बेरी के पेड पर जल चढाने के बाद कुछ महिलाए तो पानी पी लेती है लेकिन कुछ ऐसी पतिवर्ता महिलाए होती है जो सुबह चार बजे से उठने के बाद रात जब तक वह चांद का दीदार नही करती जब तक वह पानी भी नही पीती और यही परम्परा लंबे समय से चलती आ रही है और आज की युवा पीडि भी इसे बरकरार रखने में लगी हुई है