Wednesday , 18 September 2024

करवा चौथ 8 अक्टूबर 2017

दुनिया भर के देशों में भारत देश ही एक ऐसा देश है यहा हर विवाहिता अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दिन भर भूखे रह कर भगवान से यही प्रर्थाना करती है कि भगवान उसके पति की लंबी आयु तो कर ही दे  आज यह वर्त है तो यमुनानगर के भी हर घर में महिलाओं का सजने सवरने के बाद थाली बांटने का काम लगा हुआ है यही नही अब इंटरनेट का जमाना है और दूर रह कर भी पति पत्नी एक दूसरे के सामने आ कर इस व्रत को मना रहे है

 

पिछले दो दिनों से हर विवाहित दो दिनों से जमकर खरीदारी करने के साथ साथ इस दिन का बेसबरी से इन्तजार कर रही थी और इस दिन को कहते है करवा चैथ हर विवाहिता इस पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद जब चांद देखती है तो तभी अपने पति के हाथों जल ग्रहण करती है करवा चैथ के दिन महिलाए अपने पति की लंबी आयु के लिए ही यह वर्त करती है यमुनानगर में भी करवा चैथ की धूम देखने से ही बन रही थी हर घर में महिलाए सज स्वर रही थी मनो पूरा षहर ही दुल्हन बन गया हो बाद दोपहर महिलाए एक थाली बांटने की रसम को भी अदा करती है और तभी बेरी के पेड पर जल चढाने के बाद कुछ महिलाए तो पानी पी लेती है लेकिन कुछ ऐसी पतिवर्ता महिलाए होती है जो सुबह चार बजे से उठने के बाद रात जब तक वह चांद का दीदार नही करती जब तक वह पानी भी नही पीती और यही परम्परा लंबे समय से चलती आ रही है और आज की युवा पीडि भी इसे बरकरार रखने में लगी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *