Sunday , 24 November 2024

JEE- NEET के एग्जाम का विरोध जारी, NSUI ने शुरू की भूख हड़ताल

कोरोना काल के बीच परीक्षा लेने का मामला अब गर्माता जा रहा है। देश भर के स्टूडेंटस अब इस मामले को लेकर विरोध पर उतरा आए हैं। तस्वीरें चंडीगढ़ की है। जहां जेईई और नीट के एग्जाम करवाने को लेकर NSUI ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सेक्टर 35  कांग्रेस भवन के बाहर के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मनोज लुबना का कहना है कि केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है और वो छात्रों का भला नहीं देख रही।

इन सबका कहना है कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में डर का माहौल है। इसके बावजूद केंद्र सरकार इस एग्जाम को कराने पर आमदा है। इसलिए वह छात्रों के हक की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे। इनकी भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक ये पेपर कैंसिल नहीं किए जाते।  

सिर्फ चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि हरियाणा के छात्र संगठन भी एग्जाम ना करवाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। सभी एक सुर में यही कह रहे हैं कि जब मंत्री ही कोरोना से सुरक्षित नहीं है तो फिर स्टूडेंटस सुरक्षित कैसे रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *