Thursday , 19 September 2024

शराब घोटाले पर पहली बार एक साथ खड़े नजर आए अनिल विज और दुष्यंत चौटाला, इससे पहले हो चुका हैं दोनो का आमना सामना

हरियाणा में लॉक डाउन में अवैध तरीके से बेची गई शराब मामले पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी गृह मंत्री अनिल विज द्वारा की गई सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है,,,,,, जिसके बाद अब मामले की जांच स्टेट विजिलेंस को सौंप दी गई है,,,,,,,,वहीं इस दौरान IAS अधिकारी शेखर विद्यार्थी और IPS प्रतीक्षा गोदारा से भी एक्सप्लानेशन कॉल की गई है,,,,,,, मामले में जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान शराब की अनधिकृत जो बिक्री हुई या वैसे भी जो शराब की हेराफेरी होती है,,,,,,, उसकी चैक करने के लिए मैंने एक वरिष्ठ आईएएस की अध्यक्षता में स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई थी,,,,,,,, उनसे अपनी रिपोर्ट दी और अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कई अनियमितताओं की और इशारा किया,,,,,,,,,जब मुझे रिपोर्ट प्राप्त हुई थी तो मेने अपनी रेकमेंडेशन रिपोर्ट पर दी थी कि आईपीएस और आईएएस की एक्स्प्लनेशन कॉल की जाये,,,,, उन्होने कहा कि मैंने ये भी कहा था कि SET ने जिस जिस विभाग का जिक्र रिपोर्ट में किया उन सभी की जांच होनी चाहिए,,,,,, और मैंने यह भी कहा था कि यह सारा मामला स्टेटस इंटेलिजेंस ब्यूरो इसकी जांच करे। इस पर मुख्यमंत्री ने मेरी सभी रेकमेंडेशन को माना है। अब चीफ सेक्रेटरी ने स्टेट विजिलेंस को मामले में जांच के लिए पत्र लिख दिया है और विजिलेंस हर महीने जाँच की प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार को बताएगी,,,,

वहीं पहली बार गृह मंत्री अनिल विज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ खड़े नजर आए,,,,दरअसल विज ने जांच से नाखुश दिख रहे दुष्यंत चौटाला पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दुष्यंत और वो दोनों प्रदेश से भ्र्ष्टाचार खत्म करना चाहते हैं,,,,,,, और हम दोनों प्रदेश से भ्र्ष्टाचार को खत्म करने में जुटे हैं,,,,,,उन्होने कहा कि ये जांच सरकार ने करवाई है जिस पर मुख्यमंत्री अपनी संतुति दे चुके हैं,,,,,,, और अब खुद दुष्यंत सरकार का हिस्सा हैं ऐसे में हमे नहीं लगता कि वो रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं,,,,,,

शाराब घोटाले के मामले पर कुछ दिन पहले जहां गृह मंत्री अनिल विज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आपने सामने आ गए थे,,,, तो वहीं अब मुख्यमंत्री के मामले में आने के बाद दोनो साथ खड़े नजर आए,,,,,लेकिन ये साथ कब तक बना रहता हैं ये देखने वाली बात हैं,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *