Sunday , 24 November 2024

विपक्ष के हमलों के बीच हरियाणा भाजपा करेगी योजनाओं पर अमल की समीक्षा

चंडीगढ,8अक्टूबर। विपक्ष के हमलों के बीच हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोनीपत में 15 अक्टूबर से शुरू होगी। विपक्ष दादूपुर-नलवी नहर परियोजना बंद करने,सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर के निर्माण में विलम्ब के अलावा भ्रष्टाचार के आरोपों से भी प्रदेश की भाजपा सरकार को घेर रहा है। इसी माह के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का सत्र भी प्रस्तावित है और संभव है इस बैठक में सत्र को लेकर भी कुछ फैसले किए जाएं।
  प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव  डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत सभी जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी शिामिल हांेगे। बैठक में प्रदेश में शुरू की गई योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनके बेहतर अमल की रणनीति तय की जायेगी। पार्टी की राय है कि योजनाओं पर बेहतर अमल से ही आम आदमी को पार्टी से जोडा जा सकता है।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति 15 अक्टूबर से सोनीपत में बैठक

पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा तथा नई रणनीति बनाने के मकसद से प्रत्येक तीन माह में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाती है। बीते एक वर्ष के दौरान पानीपत, हिसार, करनाल और जींद में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित किए जाने के बाद अब सोनीपत में इसका आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं कोर कमेटी की बैठक होगी, जबकि 16 अक्टूबर को कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यसमिति में आम आदमी के हितों को लेकर शुरू की जा चुकी योजनाओं के बेहतर अमल पर मंथन किया जाएगा। बैठक में समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को बेहतर लाभ देने तथा योजनाओं के लाभ का दायरा अधिक से अधिक वर्गों तक पहुंचाने पर चिंतन होगा। देश के नागरिकों को मुख्यधारा में लाने वाली प्रधानमंत्री जनधन योजना, युवाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढाने के लिए स्टार्टअप, स्टैंडअप योजना और इसके तहत मुद्रा योजना से हर कुशल युवा को अपना रोजगार स्थापित करने, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, जीएसटी में हाल में किए गए बदलाव समेत विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने पर चर्चा होगी।
राजीव जैन ने बताया कि बैठक में योजनाओं के अधिक प्रभावी अमल पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और आमजन को भाजपा की विचारधारा से जोडने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर मुहर लगेगी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी  डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल सत्ता एवं संगठन के बीच तालमेल विषय पर संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *