Thursday , 19 September 2024

सागरपुर गांव में महिला पर तेंदुए ने किया हमला, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम

फरीदाबाद के सागरपुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिसके चलते महिला घायल हो गई,,,,,,,,, महिला के मुताबिक वह अपने कुछ लोगों के साथ खेत में कपास तोड़ने गई थी,,,,,,,कि तभी काम करते समय तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया,,,,, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया तो तेंदुआ मौके से भाग गया,,,,,,,घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में जुटी है,,,,,,,,, लेकिन फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के होने  की पुष्टि नहीं की है,,,,,,,तस्वीरों में दिखाई दे रही वहीं महिला है जो यह दावा कर रही है कि खेत में कपास तोड़ने के दौरान उस पर काले धब्बे दाग वाले एक जानवर ने हमला कर उसे घायल कर दिया,,,,,,, जो बिल्ली भी नहीं थी जिसके बाद उसने शोर मचा दिया तो वह मौके से भाग गया,,,,,,, इस खबर की सूचना गांव में आग की तरह फैली जिसके बाद खेतों की तरफ लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा और तेंदुए की तलाश में जुट गया,,,,,,,,वही घायल महिला के साथ खेत में काम कर रही दूसरी महिला की माने तो तेंदुए ने जब महिला पर हमला किया तो उसने शोर मचा दिया,,,,,,, जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ मौके से भाग चुका था,,,,,,, लेकिन महिला के शरीर पर खंरोच के निशान थे,,,,,,

वहीं घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को भी दी गई,,,,,,,,,, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम गांव सागरपुर पहुंची और हालातों का जायजा लिया वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक महिला के शरीर पर लगी चोटों से यह प्रतीत होता है,,,,,,, की महिला पर तेंदुए ने हमला नहीं किया,,,,,,वन विभाग के अधिकारी की मानें तो पिछले कई दिनों से एनटीपीसी और जाजरू इलाके में तेंदुए के होने की एक सीसीटीवी सामने आई थी,,,,, लेकिन उस सीसीटीवी की जाँच की गई तो वह बिल्ली थी और यहां भी अभी तेंदुए के होने की पुष्टि नहीं की जा सकती,,,,,,,,, क्योंकि तेंदुए के होने के यहां कोई निशान नहीं मिले हैं,,,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *