अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं जहां उन्होंने हजारों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की है,,,तो वहीं अब सोनू सूद ने पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गांव के बच्चों की उनकी पढ़ाई में भी मदद की है,,,बता दें सोनू सूद ने इन बच्चों को मोबाइल फोन भेंट किए हैं ताकि यह बच्चे अपने घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें,,, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पवन जैन ने बताया कि ये बच्चे मोरनी इलाके के कोटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और इनके पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से यह ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगा पा रहे थे,,, बहुत के बच्चों को 4 से 5 किलोमीटर हर रोज चलकर दूसरे बच्चों के घरों में जाना पड़ता था,,, ताकि उन बच्चों के मोबाइल फोन के सहारे यह बच्चे पढ़ाई कर सकें,,, पवन जैन ने कहा कि जब सोनू सूद को इस बारे में जानकारी मिली तो सोनू और चंडीगढ़ में उनके दोस्त करण लूथरा ने उनसे संपर्क किया और इन बच्चों को मोबाइल फोन मुहइया करवा दिए,,, जिसके लिए सब बच्चों के साथ साथ उन्होनें भी सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया।
आपको बता दें कि मोरनी इलाके का कोटी गांव हिमाचल की सीमा से सटा हुआ है,,, यहां पर मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत तो रहती है,,, लेकिन बच्चों के पास मोबाइल फोन ना होने की वजह से भी उनकी पढ़ाई अधूरी थी,,, सोनू सूद को इस बात का पता चलते ही उन्होनें तुरंत उन बच्चों के लिए मोबाइल भिजवा दिए ताकि इनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए।
सोनू सूद आज के समय में जनता के लिए एक सच्चे हीरो बनकर उभरे है जानलेवा महामारी के इस दौर में उन्होनें आम जनता को सहारा दिया है,,,उनकी छोटी सो छोटी जरूरतों का ख्याल रखा है अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होनें जनता की हर संभव मदद की है।