Wednesday , 18 September 2024

गांव को शहर से जोड़ने वाले मुख्य रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

पलवल विधानसभा पृथला के गांव गोपीखेडा को शहर से जोडने वाला मुख्य रास्ता पिछले 8-9 सालों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है,,,,,,,इस बात से ग्रामीण काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं,,,,,,,जिसको लेकर ग्रामीणों ने मिलकर डीसी को एक ज्ञापन सौंपा,,,,,,दरअसल गांव गोपीखेडा को शहर से जोडने वाला मुख्य रास्ता करीब 3 किलामीटर का है,,,,,,,और यह रास्ता गांव अलावलपुर से सीधा गोपीखेडा के लिए जाता है,,,,,,इस रास्ते पर सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देने के लिए एक उप-स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया हुआ है,,,,,,ग्रामीणों को अगर दवा लेनी होती है तो केंद्र तक जाने में भी बडी मशक्कत करनी पडती है,,,,,,वहीं इसको लेकर ग्रामीण दलबीर ने बताया कि उनके गांव को शहर से जोडने वाला रास्ता पिछले 8-9 सालों से जर्जर पडा हुआ है,,,,,,और इस बात से पूरे गांव में रोष है,,,,,,,वहीं सडक़ को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा,,,,,,और डीसी नरेश नरवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे,,,,,,,,,,

दरअसल कोरोना काल में हर कोई सड़को पर हैं,,,,फिर चाहे वो कोई संगठन हो या फिर गांव वाली आम जनता,,,,,, अपनी मांगों को लेकर हर कोई विरोध प्रदर्शन का सहारा ले रहा हैं,,,,,, जिसमें पलवल में भी गांव गोपीखेडा के लोग सड़क व्यवस्था को लेकर काफी लंबे समय से परेशान है,,,,, क्योकि कोरोना काल में लोग वैसे ही परेशान हैं,,,,, और प्रशासन द्वारा भी कोरोना काल में ज्यादा काम नहीं किया जा रहा हैं,,,,,जिसके चलते सरकार द्वारा करवाए जाने वाले काम लंबे समय से लंबित पड़ हैं,,,,,,,फिलहाल ग्रामीणों को आश्वासन तो मिल गया है,,,, लेकिन अब देखना होगा कि ग्रामीणों की समस्या का हल कब तक हो पाता है,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *