प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये सभी लोग बल्लभगढ़ की आदर्श कॉलोनी से हैं। जिन्होंने गंदे पानी की सप्लाइ को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दरसअल ये सभी लोग पीने के पानी में गटर के पानी के मिलने से परेशान हैं। लोगों ने इलाके के पार्षद बुद्धा सैनी और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए कि पीने के पानी की सप्लाई में गटर का पानी पिछले कई महीनों से आ रहा है। आरोप है कि गटर ओवरफ्लो है, गलियों में सीवर का गंदा पानी जमा है। जिसकी शिकायत वह दोनों ही जगह कर चुके हैं । लेकिन न तो स्थानीय पार्षद और नगर निगम दोनों ही सुनवाई नहीं कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय पार्षद और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते इन लोगों की माने तो काफी लंबे समय से उन्हें पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिसको लेकर वह है स्थानीय पार्षद बुद्धा सैनी और नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन नगर निगम और स्थानीय पार्षद दोनों ही सुनवाई नहीं कर रहे हैं।