6 अगस्त से शुरू होने वाले विधानासभा सत्र के लिए बीत सप्ताह विधायकों के सवालों को लक्की ड्रा निकाला गया था,,,,,,जिसमें 40 विधायकों का चयन हुआ था,,,,,,बतादें कि दो दिन तक चलने वाले सत्र में एक दिन में 20 विधायकों के द्वारा सवाल पूछा जाना तय किया गया है,,,,,,,और ऐसे में टोहाना विधानसभा को लेकर 14 सवालों का चयन विधायक देवेन्द्र सिंह बबली के द्वारा किया गया था,,,,,,,,लेकिन अब पुरे सिस्टम के बाद एक सवाल जोकि टोहाना की सुरक्षा से जुडा है उसे लक्की ड्रा के द्वारा उठाए जाने की अनुमति मिली है,,,,,वहीं इसको लेकर विधायक ने बताया कि उनके सवालों में टोहाना के सरकारी अस्पताल का आधुनिकरण और 100 बैड का किया जाना, जल भराव की समस्या, बिजली विभाग की समस्या, तथा शिक्षा में स्कूलों के सुधारीकरण की बात अब इसमें चार पांच सवाल ड्रा के लिए लगे है,,,,,,,और एक सवाल सुरक्षा को लेकर हैं जिसमें सीसीटीवी,और कानून व्यवस्था को लेकर है,,,,,,उन्होने कहा कि समय की पांबन्दी के चलते कम ही सवाल लगे है,,,,,,,
दरअसल 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत होने जा रही हैं,,,,,,,जिसको लेकर पहले ही विधायकों के सवालों को लक्की ड्रा निकाला गया था,,,,,,जिसमें 40 विधायकों के सवालों को चुना गया था,,,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि विधानसभा सत्र की प्रक्रिया क्या रहती हैं