Wednesday , 18 September 2024

इस करवा चौथ अपने पति को हेलमेट पहनाये – अंबाला पुलिस

इस करवाचौथ पर अंबाला पुलिस ने लोगों के हेलमेट पहनाने के लिए जागरूकता बोर्ड्स शहर के सभी छोटे और बड़े चौराहों पर लगवाए हैं ताकि लोग सेल्फ जागरूक हो सके । वैसे तो पुलिस रोज बिना हेलमेट पहनने वाहन चलाने वाले चालको के चालान भी करती है लेकिन बावजूद इस सबके जागरूकता की लोगों में कमीं है । हेलमेट के बिना चलने वाले एक्सीडेंट में ज्यादा चोटिल होते हैं या अपनी जान तक गंवा बैठते हैं । इसलिए पुलिस ने लोगों को उनकी जान की कीमत समझाने व करवा चौथ के अवसर पर लोगों के लिए जागरूकता बोर्ड लगवाए हैं । पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि इन बोर्ड्स के जरिये महिलाओं से अपील की है कि वे अपने पति को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करें यह उनके लिए काफी फायदेमंद हैं और यह व्रत भी महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए ही रखती हैं तो इसलिए इस कैंपेन को करवा चौथ पर चुना गया । उन्होंने कहा लोग चालान किये जाने पर नाराज होते हैं कि पुलिस उनका चालान क्यों कर रही है इसलिए पुलिस कर्मी लोगों को रोककर उनका चालान नही बल्कि उन्हें यह बोर्ड दिखाते हैं ताकि लोग सही मायनों के जागरूक हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *