Saturday , 5 April 2025

इंडस्ट्रियल एरिया की कॉलोनी में युवक की हत्या, 4 बदमाशों ने की युवक की चाकुओं गोदकर हत्या

चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की कॉलोनी नंबर-4 में रविवार देर रात 4 बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं गोदकर हत्या कर दी,,,,,,,,वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए,,,,,,,,, वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया,,,,,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,,,,,,बतादें कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है,,,,,,,मृतक संदीप के पिता और भाई ने बताया 18 वर्षीय संदीप अपने भाई और परिवार के साथ मलोया कॉलोनी में रहता था,,,,,,,वह कॉलोनी नंबर-4 की तरफ अपने माता-पिता के लिए दवाई देने गया था,,,,, कि मृतक की कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से कुछ दिन पहले उसका लड़ाई झगड़ा हुआ था,,,,,और रविवार रात आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप के साथ जमकर मारपीट की,,,,,,,, इसी दौरान हमलावरों ने चाकू निकाल संदीप पर कई बार हमला किया,,,,,जिसके बाद संदीप को छोड़ आरोपी वहां से फरार हो गए,,,,,,,वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने संदीप को जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती कराया,,,,,,,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,,,,,,, फिलहाल पुलिस ने शव को सेक्टर-32 अस्पताल के शव गृह में रखवा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है,,,,,,,,,

बतादें की मृतक संदीप के परिजनों के मुताबिक इससे पहले भी संदीप का झगड़ा हुआ था,,,,,,,और इस बारे में पहले भी इसी थाने में शिकायतें दी थी,,,,,,लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस करवाई नहीं कि गई,,,,,, अगर उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई पुख्ता करवाई की होती शायद उनके बेटे की जान बच जाती,,,,,फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को राउंडअप भी किया है,,,,,,, लेकिन अभी अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है,,,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है,,,,

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *