कहते हैं कि चोर बदमाश भले ही कितना शातिर क्यांे ना हो, एक ना एक कानून के हत्थे चढ़ ही जाता है। राजस्थान में तकरीबन दर्जन भर लूट , डकैती , हत्या का प्रयास , चोरी और एटीएम लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी को नगीना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने भीड़ की मदद से शातिर अपराधी को दबोचने में सफलता पाई है। जबकि उसके साथ वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों की तलाश मंे पुलिस की टीम जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 -19 अगस्त की रात्रि को दिल्ली से केला की गाड़ी को खाली करने के बाद अपने गांव झिमरावट लौट रहे आयशर कैंटर चालक आरिफ ने बडकली चैक पर रात्रि करीब 12 बजे एक मिठाई की दुकान से मिठाई लेकर गाड़ी का रुख अपने गांव झिमरावट की तरफ किया तो वहीं मुठभेड़ के बाद से गिरफ्तार किया गया।
कुल मिलाकर भीड़ की मदद से पुलिस के हत्थे एक शातिर अपराधी चुका है , जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके सही ठिकाने जेल भेज दिया है।